FRAUD: साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, साढ़े तीन करोड़ के संदिग्ध लेन-देन में आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

Jun 11, 2025 - 14:18
 0  1
FRAUD: साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, साढ़े तीन करोड़ के संदिग्ध लेन-देन में आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

 सक्ती। भारत सरकार के समन्वय पोर्टल पर प्राप्त जानकारी और पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के निर्देशन पर एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के मार्गदर्शन में म्यूल खाता धारकों की जांच के तहत सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के पंजाब नेशनल बैंक खाते में 14 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 के बीच कुल ₹3,48,73,171 के संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं।

प्रारंभिक जांच में आरोपी सौरभ अग्रवाल के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप स्वीकारने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस मामले से जुड़ी कड़ी में फर्स्ट लेयर म्यूल अकाउंट धारक निखिल कर्ष को भी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना अभी जारी है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी शेष है। साइबर अपराध की इस गंभीर घटना ने एक बार फिर डिजिटल सुरक्षा की चुनौतियों को सामने रखा है।

प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वित्तीय गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0