जगदलपुर में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी बनाकर गांजा तस्करी, 56 क्विंटल माल जब्त

Nov 7, 2025 - 08:27
 0  2
जगदलपुर में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी बनाकर गांजा तस्करी, 56 क्विंटल माल जब्त

जगदलपुर गांजा तस्करी: बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में तस्करों ने गांजा तस्करी के लिए बेहद चालाक तरीका अपनाया। तस्करों ने अपनी स्कॉर्पियो कार को पुलिस पेट्रोलिंग वाहन की तरह बनाया था ताकि कोई शक न करे। हालांकि, उनकी यह चाल ज्यादा देर नहीं चली और पुलिस ने उनकी योजना नाकाम कर दी।

मामला बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र का है, जो उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है। पुलिस को उस समय शक हुआ जब उन्होंने देखा कि एक स्कॉर्पियो पर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन की नेम प्लेट लगी हुई थी, लेकिन वाहन की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया, लेकिन तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी के अंदर 56 क्विंटल गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 5.30 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने गांजा और वाहन जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्कर अब अनैतिक कामों को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0