MP Foundation Day 2025: मध्य प्रदेश आज मना रहा स्थापना दिवस, भोपाल में होगा भव्य आयोजन — जानें कौन-कौन होंगे शामिल

Nov 1, 2025 - 08:11
 0  1
MP Foundation Day 2025: मध्य प्रदेश आज मना रहा स्थापना दिवस, भोपाल में होगा भव्य आयोजन — जानें कौन-कौन होंगे शामिल

 MP Foundation Day 2025 : मध्य प्रदेश आज 01 नवंबर 2025 को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजधानी भोपाल में मुख्य समारोह का आयोजन लाल परेड मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिरकत करेंगे। वहीं, प्रदेश के 55 जिलों में अलग-अलग स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सांसद, मंत्री और विधायक शामिल होंगे।

सभी जिलों में होंगे विशेष अतिथि उपस्थित

स्थापना दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए सरकार ने अतिथियों की सूची जारी की है।

  • ग्वालियर: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि।
  • रीवा: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • बैतूल: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल रहेंगे मौजूद।
    इसी तरह, अन्य जिलों में भी मंत्री, सांसद और विधायक आमजन के साथ इस गौरव दिवस का उत्सव मनाएंगे।

🚦 भोपाल में रूट डायवर्जन लागू

मुख्य कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल में रूट डायवर्जन किया गया है।

  • कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान जाने वाले वाहनों को शाम 6 बजे के बाद लिंक रोड-1 से होकर रोशनपुरा, बाणगंगा और पाॅलिटेक्निक चौराहा मार्ग से आने-जाने की अनुमति होगी।
  • भारत टॉकीज से नए भोपाल की ओर जाने वाले वाहन अब जिंसी चौराहा–मैदामिल रोड–बोर्ड ऑफिस चौराहा होकर यात्रा कर सकेंगे।
  • पुराने भोपाल से लाल परेड आने वाले लोग रायल मार्केट, मोती मस्जिद, रेतघाट और गांधी पार्क होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

 वाहन पार्किंग व्यवस्था

  • अतिविशिष्ट आमंत्रित मेहमान सत्कार द्वार (होमगार्ड कार्यालय) से प्रवेश कर अपने वाहन लाल परेड मैदान में पार्क करेंगे।
  • सामान्य दर्शकगण अपने वाहन जेल मुख्यालय, अरेरा हिल्स या एमव्हीएम कॉलेज, रविंद्र भवन पार्किंग में खड़ा कर विजय द्वार से प्रवेश कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस न केवल प्रदेशवासियों के लिए गर्व का दिन है, बल्कि यह राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विकास यात्रा को भी सलाम करने का अवसर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0