सेंट फ्रांसिस स्कूल के 12 से ज्यादा बच्चे बीमार, पानी में पाउडर मिलाने की आशंका

Nov 5, 2025 - 08:48
 0  1
सेंट फ्रांसिस स्कूल के 12 से ज्यादा बच्चे बीमार, पानी में पाउडर मिलाने की आशंका

जबलपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खमरिया क्षेत्र के इस स्कूल में मंगलवार को 12 से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया और फिलहाल दो बच्चों को निगरानी में रखा गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की वजह स्कूल की पानी की टंकी मानी जा रही है। आशंका है कि किसी ने टंकी के पानी में पाउडर मिला दिया, जिससे यह हालात बने। इस घटना ने अभिभावकों में आक्रोश फैला दिया है। कई माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन से इस गंभीर लापरवाही की शिकायत भी दर्ज कराई है।

डॉक्टर्स की टीम लगातार बच्चों की सेहत पर नजर रख रही है ताकि स्थिति पर काबू रखा जा सके। वहीं, खमरिया पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पानी के सैंपल लैब भेजे जाएंगे ताकि सही कारण का पता लगाया जा सके।

गनीमत यह रही कि समय पर बच्चों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचाव हो सका। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। यह घटना स्कूलों में स्वच्छता और पेयजल की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0