PM मोदी का रायपुर दौरा: 'दिल की बात' से लेकर ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम तक, देखें पूरा शेड्यूल और जानिए क्या है खास!

Oct 31, 2025 - 13:00
 0  2
PM मोदी का रायपुर दौरा: 'दिल की बात' से लेकर ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम तक, देखें पूरा शेड्यूल और जानिए क्या है खास!

PM Modi in Raipur: 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ अपने 25वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने जा रहा है, और इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर दौरे पर पहुंचेंगे। यह दौरा न केवल राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कई नई सौगातें भी लेकर आएगा।

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से सुबह 7:35 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। रायपुर पहुंचने के बाद वे सबसे पहले 2500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। यह इंटरैक्टिव सेशन प्रधानमंत्री की बच्चों से जुड़ाव की झलक पेश करेगा और युवाओं को प्रेरित करने का अवसर भी बनेगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर में राज्य के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे भवन परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का उद्घाटन कर वहां का अवलोकन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय विरासत और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समर्पित है।

अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ब्रह्मकुमारी भवन ‘शांति शिखर’ का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे, जहां वे राज्य के विकास, सुशासन और जनकल्याण से जुड़े कई बड़े एलान कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य की विकास यात्रा में नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0