छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात: नए विधानसभा भवन और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण

Nov 1, 2025 - 12:50
 0  3
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात: नए विधानसभा भवन और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को एक और ऐतिहासिक सौगात दी। पीएम मोदी ने नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर ध्यान केंद्र’ के उद्घाटन से की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हमारे यहां कहा गया है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।” उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की सेवा भावना और आध्यात्मिक योगदान की सराहना की।

नए विधानसभा भवन में प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। सभी आगंतुकों से गमछे उतारने को कहा गया, और किसी को भी गमछा लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे।

अपने रायपुर प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने सत्य साईं हॉस्पिटल में 2500 बच्चों से भी मुलाकात की। इनमें वे बच्चे शामिल थे जिनकी हार्ट सर्जरी हाल ही में अस्पताल में हुई थी। एक भावुक पल में प्रधानमंत्री ने एक बच्चे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

करीब 6 घंटे 45 मिनट के छत्तीसगढ़ दौरे में पीएम मोदी ने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल से भी मुलाकात की। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड अपने गठन के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। उन्होंने सभी राज्यों के निवासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि, “राज्यों का विकास ही देश के विकास की नींव है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0