रायपुर के तेलीबांधा में मजदूर से मोबाइल लूटने वाला आरोपी समीर उर्फ लक्ष्मण बाघ गिरफ्तार

Nov 6, 2025 - 08:24
 0  1
रायपुर के तेलीबांधा में मजदूर से मोबाइल लूटने वाला आरोपी समीर उर्फ लक्ष्मण बाघ गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मजदूर से मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। आरोपी की पहचान समीर उर्फ लक्ष्मण बाघ (उम्र 32 वर्ष), निवासी हीरा नगर, तेलीबांधा के रूप में हुई है। उसने काम की तलाश में निकले मजदूर पर हमला कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

प्रकरण के अनुसार, पीड़ित जीवनलाल प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 नवंबर 2025 को वह अपने दोस्त के साथ PWD ओवरब्रिज, तेलीबांधा के पास काम की तलाश में खड़ा था। उसी दौरान आरोपी लक्ष्मण बाघ, जो उसी इलाके का रहने वाला है, वहां पहुंचा। बातचीत के दौरान उसने अचानक जीवनलाल और उसके साथी के साथ मारपीट की और धमकाते हुए दोनों के मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की और अपराध क्रमांक 696/25 के तहत बीएनएस की धारा 309(4) में मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसके संभावित ठिकानों पर सघन रेड कार्रवाई की। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। अधिकारियों के अनुसार, उसके खिलाफ पहले भी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं।

तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रायपुर तेलीबांधा मोबाइल लूट प्रकरण में पुलिस की तत्पर कार्रवाई की शहरवासियों ने सराहना की है और इसे अपराध पर त्वरित नियंत्रण की मिसाल बताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0