इंद्रावती भवन में राज्य स्तरीय काउंसिलिंग सम्पन्न, 108 अतिशेष प्राचार्य और व्याख्याताओं को मिला नवीन पदस्थापना आदेश

Jun 12, 2025 - 15:41
 0  2
इंद्रावती भवन में राज्य स्तरीय काउंसिलिंग सम्पन्न, 108 अतिशेष प्राचार्य और व्याख्याताओं को मिला नवीन पदस्थापना आदेश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शैक्षिक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत मंगलवार को इंद्रावती भवन के सभा कक्ष में राज्य स्तरीय काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए 108 अतिशेष प्राचार्य एवं व्याख्याताओं को उनकी नवीन पदस्थापना के आदेश सौंपे गए।

काउंसिलिंग का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ। सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को पहले से निर्देशित किया गया था कि वे संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। काउंसिलिंग के उपरांत लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने स्वयं शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से पदस्थापना आदेश प्रदान किए।

इस अवसर पर रघुवंशी ने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे अपने नए कार्यस्थलों पर समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया न केवल शिक्षकों के उचित वितरण की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों में विषय विशेषज्ञों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0