‘राजकुमार कॉलेज में हुई थी विधानसभा की पहली बैठक’, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की यात्रा को किया याद

Nov 1, 2025 - 15:55
 0  3
‘राजकुमार कॉलेज में हुई थी विधानसभा की पहली बैठक’, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की यात्रा को किया याद

रायपुर। PM Modi Speech: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, जो राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला था। ये निर्णय विकास की नई राह खोलने का निर्णय था। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का इतिहास अपने आप में प्रेरणाश्रोत है।

पीएम मोदी ने कहा कि, 2000 में जब इस सुंदर राज्य की स्थापना हुई तो पहली विधानसभा की बैठक राजकुमार कॉलेज रायपुर के  हॉल में हुई थी। पीएम मोदी ने बताया कि, पहले जब विधानसभा का भवन तैयार हुआ वो भी पहले किसी दूसरे विभाग का परिसर था। वहीं से छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की यात्रा नई ऊर्जा के साथ प्रारंभ हुई और आज 25 वर्षों के बाद वहीं लोकतंत्र, वहीं जनता एक आधुनिक, डिजिटल और आत्मनिर्भर विधानसभा के भवन का उद्घाटन कर रही है।

PM Modi Speech: उन्होंने कहा कि. ये भवन लोकतंत्र का तीर्थस्थल है। इसका हर गलियारा जवाबदेही की याद दिलाता है और इसका हर कक्ष जनता की आवाज का प्रतीक है। यहां लिए गए निर्णय दशकों तक छत्तीगढ़ के भाग्य को दिशा देंगे। यहां कहा गया हर एक शब्द छत्तीसगढ़ के अतीत, वर्तमान और भविष्य का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। ये भवन आने वाले दशकों के लिए छत्तीसगढ़ की नीति, नियती और नीतिकारों का केंद्र बनेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0