केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बिलासपुर में बाल दिवस समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न
बिलासपुर - केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ बिलासपुर में शुक्रवार दिनांक 14 नवंबर को बाल दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय प्रांगण सुबह से ही बच्चों की चहल-पहल और रंग-बिरंगी सजावट से उत्सवमय वातावरण में बदल गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य रमाकांत कौशिक द्वारा नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह को एक सौम्य और प्रेरणादायी शुरुआत दी । समारोह का मुख्य आकर्षण प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी नवाचारी सोच की संदेशपरक प्रस्तुति दी। माध्यमिक विभाग के बच्चों ने गीत, नृत्य और प्रेरणादायक नाटक के माध्यम से सबका मनोरंजन किया, जिसे देखकर विद्यार्थी उत्साह से झूम उठे। विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूहगान, नाटक और वाद्य-वादन जैसी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सामुदायिक भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें मिलेट्स का स्टॉल लगाया गया। भारत की विविधरंगी खान पान की संस्कृति ने सबका मन मोह लिया। प्राचार्य रमाकांत कौशिक ने अपने संबोधन में बच्चों को ‘राष्ट्र की सबसे मूल्यवान पूंजी’ बताते हुए कहा कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, मित्रता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्चय को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बच्चों के चेहरों पर चमक और उत्साह देखते ही बनता था। समारोह के समापन पर सभी छात्रों को मिठाई वितरित किए गए। पूरे विद्यालय में आनंद, उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा। आयोजन की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल रहे। इस प्रकार, केवि सीआरपीएफ बिलासपुर का बाल दिवस समारोह बच्चों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी अनुभव बन गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0