कोनी पुलिस का कच्ची शराब अड्डे पर छापा,16 लीटर महुआ शराब के साथ नगदी जप्त
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध शराब का धंधा करने वाले एवं खरीदी बिक्री करने वालों के ऊपर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गया हैं जिसके अनुक्रम में दिनांक 19/11/2025 को थाना कोनी क्षेत्र मे ग्राम जलसो निवासी एक व्यक्तिअपने घर में अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु रखा है कि मुखबिर सूचना पर कोनी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही दौरान एक व्यक्ति बिक्री हेतु महुआ शराब रखा था नाम पूछने पर अपना नाम शरद सूर्यवंशी बताया जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 16 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब मिला जिसे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी:- (1) शरद सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय सुखदेव सूर्यवंशी उम्र 30 साल निवासी ग्राम जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0