तिफरा ओवरब्रिज पर जानलेवा स्टंट!काली जीप के बोनट पर बैठे हीरो को पुलिस ने दोनों को दबोचा,सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना सिरगिटटी में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई में कि उज्जवल कौशिक काले रंग की खुली जीप क्रमांक OR 14 N 9559 के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा था, जिससे स्वयं एवं राहगीरों के जीवन को गंभीर जोखिम उत्पन्न हो रहा था।घटना के दौरान निलेश उर्फ रॉकी वर्मा द्वारा पीछे बैठकर उक्त स्टंट का वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। यह कृत्य तिफरा ओवरब्रिज क्षेत्र में किया जाना पाया गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा धारा 281, 3(5) BNS एवं 184, 189 MV Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है तथा उन्हें माननीय सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपी — 1. उज्जवल कौशिक, उम्र 19 वर्ष, निवासी तिफरा 2. निलेश वर्मा उर्फ रॉकी, उम्र 19 वर्ष, निवासी तिफरा
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0