देवउठनी एकादशी पर खाटू श्यामा बाबा का जन्मोत्सव दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
आज देवउठनी एकादशी की शुभ पावन पर्व पर खाटू श्याम बाबा का जन्म उत्सव घोंघा बाबा मन्दिर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है लोग अपने-अपने मुरादे पूरी करने के लिए बाबा श्याम से अर्जी लगाने के लिए बड़ी दूर-दूर से लोगों की भीड़ यहां पहुंची है पौराणिक कथा के अनुसार खाटू श्याम बाबा जो कि बर्बरीक जी को कहते हैं उनमें अनन्य शक्ति थी उनके पास माता शक्ति द्वारा मिली तीन बाण काफी शक्ति शाली थी उनके इस बाण की शक्ति का अंदाजा केवल कृष्ण जी को मालूम था इसलिए कृष्ण जी ने बर्बरीक जी से युद्ध से पहले उनसे शीश दान मांगे और बर्बरीक जी ने हंसीखुशी अपना शीश कृष्ण जी को अर्पित कर दिए तत्पश्चात् कृष्ण जी ने उन्हें वरदान दिए कि कलयुग में तुम्हें मेरे नाम से श्याम नाम से जाने जाओगे और हारे का सहारा बनोगे
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0