धान मंडी केंद्र से 15 दिन कार्य कराकर हटाये गये...आपरेटरों ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर -धान मंडी केंद्र में कार्य से निकाले गए नवीन कंप्यूटर ऑपरेटरो ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को अपनी तीन सूत्रीय मांग को निराकरण करने को लेकर आज ज्ञापन दिये उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया है कि दिनांक 15-11-25 को जिला-बिलासपुर में एक कंपनी जिसका नाम BOMBAY INTERGRATED SECURITY (IN) LTD. है के द्वारा हम नवीन कंप्यूटर ऑपरेटर्स को धान मंडी केंद्र में धान खरीदने हेतु नियुक्त किया गया था। जॉइनिंग से पूर्व लगभग छः महीने कार्य करने हेतु आश्वासन दिया गया था परन्तु 15 दिवस के उपरान्त ही हमे उस कंपनी से निकाल दिया गया।इन्होंने दिये गये आवेदन में अपनी शिकायत में तीन बिंदुओँ में मांगे रखी है जिनमे 1) जॉइन करने वाले सभी 140 ऑपरेटर जो पूर्व में कर रहे कार्य को छोड़कर इस कार्य को करने हेतु नियुक्त हुए थे वे अब पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चुके है। इनके वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था की जाए। 2) BIS कंपनी का टेंडर निरस्त किया गया इसकी सुचना आज तक हमे नहीं दी गयी। 3) यह कि हमे छः माह की वेतन मुआवजे के रूप में प्रदान की जाए ताकि हमे नए रोजगार खोजने में सहायता मिल सके। वही उन्होंने निवेदन किया है कि उक्त प्रकरण में संज्ञान लेकर न्याय की मांग की है।देखा जा रहा है कि लगभग 140 ऑपरेटरों को जिला पंचायत में बकायदा ट्रेनिंग के उपरांत मंडियों में नियुक्त किया गया था वही इन्हें 6 माह तक रखने का आश्वासन दिया गया पर अचानक उन्हें 15 दिवस में ही कार्य से अलग कर दिया गया दुखद पहलू इसमें यह है कि इन आपरेटरों में कई ऐसे ऑपरेटर है जो कहि कहि अपनी नौकरी छोड़कर आये थे ऐसे में इन्हें बाहर करने से इनके और इनके परिवार पर भारी आर्थिक समस्या आ गई है ।

Dec 2, 2025 - 17:01
Dec 2, 2025 - 17:04
 0  11
धान मंडी केंद्र से 15 दिन कार्य कराकर हटाये गये...आपरेटरों ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0