बिना नंबर कार में न्यू रिवर व्यू पर खतरनाक स्टंट...सिविल लाइन पुलिस ने तीन युवाओं को किया गिरफ्तार

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा न्यू रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाजी करते हुए वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लिया गया। बिना नंबर प्लेट की सिल्वर स्विफ्ट कार में प्रसून यादव बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा था तथा कार को आदित्य राणा जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। वीडियो ड्रोन कैमरे से ओंकार पटेल द्वारा बनाया गया था जो वायरल हुआ। सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की कार एवं प्रयुक्त ड्रोन कैमरा जप्त किया। मामले में तीनों आरोपियों—1. प्रसून यादव पिता अनिल यादव (21 वर्ष), 2. आदित्य राणा पिता स्व. दशरथ राणा (18 वर्ष), 3. ओंकार पटेल पिता गोविंद राम पटेल (25 वर्ष), निवासी ग्राम निरतु थाना सीपत—के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1409/2025, धारा 281, 3(5) BNS एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई है। इसके अतिरिक्त, अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है तथा आरोपियों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी की जा रही है।

Nov 28, 2025 - 20:07
Nov 28, 2025 - 20:19
 0  37
बिना नंबर कार में न्यू रिवर व्यू पर खतरनाक स्टंट...सिविल लाइन पुलिस ने तीन युवाओं को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0