बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा-तीन दिन में 174 से ज्यादा चालान

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 22, 23 एवं 24 नवंबर को सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिलासपुर जिले में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व से चिह्नित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया चालकों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कुल 174 वाहन चालकों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 46 प्रकरणों में धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा हेलमेट पहनें एवं नशे की अवस्था में वाहन बिल्कुल न चलाएँ। आपका सहयोग ही सुरक्षित यातायात व्यवस्था की कुंजी है।

Nov 26, 2025 - 19:29
 0  0
बिना हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा-तीन दिन में 174 से ज्यादा चालान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0