बिलासपुर में दबंगई का तांडव पुलिस के सामने ही जमीन पर कब्जे की कोशिश,तोरवा के दबंगों ने दिखाई गुंडागर्दी, पुलिस के आदेश को भी किया नजरअंदाज
ग्राम नगपुरा में जमीन पर कब्जे की कोशिश, पुलिस के सामने भी नहीं झुके आरोपी सुरेश कौशिक की जमीन पर कब्जे की साजिश, आरोपी के हौसले बुलंद 3 नवंबर को होना है सीमांकन, उससे पहले ही शुरू हुई दबंगों की हरकत नगपुरा में जमीनी विवाद ने खोली पुलिस की निष्क्रियता की पोल बिलासपुर - बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ तोरवा क्षेत्र के कुछ दबंगों ने खुलेआम ग्राम नगपुरा में एक व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। यह पूरा मामला न केवल स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि इसने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।मामला तोरवा निवासी हर्ष मतलानी और पियूष गंगवानी से जुड़ा है, जो अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सुरेश कौशिक नामक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी पूरी तैयारी और दमखम के साथ आए थे। मजदूरों के साथ उन्होंने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में भी ये दबंग अपने रवैये से बाज नहीं आए। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आरोपी पुलिस के निर्देशों को अनसुना कर रहे हैं और खुली धमकियों के साथ कब्जे की कोशिश जारी रखते हैं।बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब इन लोगों ने ऐसा किया हो। कुछ समय पहले भी जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई थी, लेकिन तब स्थानीय लोगों और जमीन मालिक की सख्ती के कारण यह योजना नाकाम हो गई थी। उस घटना के बाद उल्टे जमीन मालिक सुरेश कौशिक पर ही झूठी FIR दर्ज करा दी गई थी।अब जब 3 नवंबर 2025 को जमीन का सीमांकन होना तय है, उससे पहले ही इन लोगों ने दो दिन पूर्व कब्जा करने की कोशिश की है। इससे यह साफ झलकता है कि पूरी योजना पहले से बनाई गई थी।सुरेश कौशिक ने इन दबंगों की शिकायत सिरगिट्टी थाना में की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यही वजह है कि पीड़ित परिवार अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस तरह खुलेआम जमीनों पर कब्जा और पुलिस की अनदेखी जारी रही, तो आम जनता का कानून पर से भरोसा उठ जाएगा। यह मामला न केवल एक व्यक्ति की जमीन से जुड़ा है, बल्कि यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर बिलासपुर में दबंगों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं?अब सबकी निगाहें प्रशासन पर हैं। क्या कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी कागजों में दब जाएगा? फिलहाल तो वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही इस बात की गवाह है कि नगपुरा में कानून की नहीं, दबंगई की हुकूमत चल रही थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0