रात के अंधेरे में NH-49 पर बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार—शिक्षक की घटनास्थल पर मौत

रायगढ़ जिले में बीती रात NH-49 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 13 AZ 6595 तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी कि अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार वीरेंद्र सिंह राठिया, जो कि कुशवाबहरी गांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे, की मौके पर ही मौत हो गई। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कार चालक विक्रम महंत भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल चालक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Nov 21, 2025 - 16:06
 0  22
रात के अंधेरे में NH-49 पर बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार—शिक्षक की घटनास्थल पर मौत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0