उत्साह से गूंजा खजुरी नवागांव, विधायक धर्मजीत सिंह ने किया कुम्हार समाज भवन का भूमिपूजन
बिलासपुर - विकासखंड तखतपुर के खजुरी नवागांव में कुम्हार समाज के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने 20 लाख रुपए की लागत वाले कुम्हार समाज सामुदायिक भवन का विधि-विधानों के साथ भूमिपूजन किया।विधायक के पहुंचते ही माहौल जश्न में बदल गया—पटाखों की तड़क-भड़क,फूलमालाओं की बारिश,और स्वागत नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।भूमिपूजन के बाद कुम्हार समाज के वरिष्ठजनों ने परंपरागत रूप से साल–श्रीफल भेंट कर विधायक धर्मजीत सिंह का सम्मान किया। सम्मान समारोह के दौरान समाजजनों ने कहा कि यह दिन उनके लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि वर्षों से मांग किया जा रहा भवन अब हकीकत बनने जा रहा है।विधायक ने संबोधन में कहा—"यह भवन समाज की शक्ति, एकता और सांस्कृतिक पहचान का केंद्र बनेगा। समाज के हर विकास कार्य में मेरा पूरा सहयोग आगे भी मिलता रहेगा।"वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और समाज के वरिष्ठ सदस्यों की भारी उपस्थिति रही। हर चेहरा खुशी से दमक रहा था।कुम्हार समाज ने भूमिपूजन को एक ऐतिहासिक शुरुआत बताते हुए विधायक को पुनः साल–श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0