केनरा बैंक के कर्मचारी परऑन ड्यूटी हमला बीच सड़क पर मारपीट मामूली धारा लगाने पर बैंक कर्मचारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
सदर बाजार गोडपारा में स्थित केनरा बैंक की एक शाखा के कर्मचारी पर सरेराह मारपीट कि घटना को दो भाइयों ने अंजाम दिया पीड़ित कर्मचारीद्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना कोतवाली गए जहां पुलिस द्वारा ऑन ड्यूटी मारपीट कि धारा न लगाकर मामूली धारा जोड़ दी गई। पीड़ित कर्मचारी के अनुसार कल दिनांक 13/11/2025को सदर बाजार स्थित केनरा बैंक के कर्मचारी अभिनव सेन गुप्ता पर राहुल सराफ और उसके भाई विमत सराफ द्वारा बैंक के स्टेटमेंट को लेकर विवाद हुई जिसके आवेश में आकर दोनों भाइयों ने सरे राह ऑन ड्यूटी बैंक कर्मी पर हमला कर दिया पीड़ित ने इस घटना से आहत होकर थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई मगर मामूली धारा लगाकर बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों को चलता कर दिया गया इसी घटना से नाराज होकर बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी उचित न्याय एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपा अब देखना होगा कि बैंक कर्मचारी को उचित न्याय मिलने की उम्मीद है या नहीं
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0