डॉ. आंबेडकर ज्ञान केन्द्र में महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

बिलासपुर -भारत रत्न, संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ज्ञान केन्द्र, बिलासपुर जहाँ निर्धन जरुरत मंद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि दिवस हर वर्ष 06 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में संविधान निर्माण में उनके योगदान के सम्मान में आयोजित किया जाता है।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उपस्थित पदाधिकारियों, आमंत्रित अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण कर डॉ. आंबेडकर के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रो. जी. पी. रात्रे, कमल डहरिया, सी. एस. खांडे, जितेंद्र पाटले, विन्द्राप्रसाद सहित संस्थान के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर द्वारा भारतीय संविधान निर्माण, सामाजिक न्याय, समता और बंधुता की स्थापना के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान का उल्लेख करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर ज्ञान केन्द्र, बिलासपुर द्वारा संचालित यह कार्यक्रम युवाओं में संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। केन्द्र के माध्यम से समय–समय पर डॉ. आंबेडकर के जीवन, विचार और संघर्ष यात्रा से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जिनसे विद्यार्थियों को प्रेरणा प्राप्त होती है।

Dec 6, 2025 - 21:22
 0  3
डॉ. आंबेडकर ज्ञान केन्द्र में महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0