सीतामणी कोरबा के होटल में मिली महिला की लाश का खुलासा...कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा। शहर के चंदेला होटल में 5 दिसंबर को मिली महिला की संदिग्ध मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार मानिकपुरी (उम्र 25 वर्ष) निवासी मरकाडीह, थाना नैला, जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर को आरोपी राकेश अपने परिचित शिवा दास के साथ होटल में कमरा नंबर 207 में ठहरा था। 5 दिसंबर की सुबह जब होटल प्रबंधन ने कमरा चेक किया तो अंदर एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की तथा महिला को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान शिवानी दास (उम्र 29 वर्ष) निवासी मटकबोदा, जिला अनूपपुर (म.प्र.) के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका प्रबल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच में यह भी सामने आया कि घटना के बाद आरोपी होटल से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे बाराद्वार, जिला जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में एएसपी विधि व्यवस्था सिद्दार्थ तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक युगल किशोर शर्मा के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली प्रशांत पांडे, उपनिरीक्षक सुमन तिवारी, एएसआई राकेश तिवारी, आरक्षक 685 सुनील जोशी, साइबर सेल के आर. आलोक टोप्पो और आर. श्याम सिंदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर था, इसलिए साक्ष्यों को संजोते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया है।

Dec 6, 2025 - 21:58
 0  10
सीतामणी कोरबा के होटल में मिली महिला की लाश का खुलासा...कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0