तालाब में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला, दो दिन से था लापता; इलाके में दहशत

बिलासपुर - तारबाहर थाना क्षेत्र के डिपूपारा तालाब में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रिज़वान के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता था। स्थानीय लोगों ने तालाब में तैरता शव देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने रिज़वान की गुमशुदगी की शिकायत दो दिन पहले ही तारबाहर थाने में दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। आसपास बड़ी संख्या में लोग भीड़ की तरह जमा हो गए, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मौत का कारण फिलहाल साफ नहीं है। यह आत्महत्या है, हादसा या किसी गहरी साजिश का हिस्सा, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। तारबाहर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और हर संभावित एंगल पर काम कर रही है। स्थानीय लोग भी मामले को संदिग्ध बताते हुए गहन जांच की मांग कर रहे हैं।

Nov 26, 2025 - 14:39
 0  10
तालाब में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला, दो दिन से था लापता; इलाके में दहशत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0