दर्दनाक सड़क हादसा — स्कूटी और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत… दो गंभीर घायल
बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सैदा स्थित स्कूल के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, मेंड्रा निवासी 78 वर्षीय गुलाबचंद शर्मा अपने गांव के 70 वर्षीय रघुवंश खैरवार के साथ सैदा धान खरीदी केंद्र आए थे। जमीन संबंधी काम निपटाने के बाद दोपहर लगभग 3 बजे स्कूटी (CG 10 U 6170) से गांव लौटते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे प्रमोद तोंडे (18 वर्ष) की बाइक (CG 10 BY 1472) से उनकी स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी। हादसे में स्कूटी चालक गुलाबचंद शर्मा और बाइक सवार प्रमोद तोंडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रघुवंश खैरवार और बाइक पर पीछे बैठे भास्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सकरी पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार, मृतक प्रमोद अपने भाई के साथ मेंड्रा में रहता था, जबकि उसके माता-पिता दूसरे शहर में नौकरी करते हैं। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क की कोशिश की, पर देर शाम तक संपर्क नहीं हो पाया। शुक्रवार को परिजन पहुंचने के बाद प्रमोद का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Files
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0