धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल
समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र एवं समितियां की अव्यवस्था और किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी आज बुधवार ज्ञापन रैली द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। समितियों का ऐसा आलम है कि किसानों का धान खरीदी नहीं हो पा रही है अन्नदाता किसान धान बेचने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं कई किसानों का अभी तक पंजीयन भी नहीं हो पाया है कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को भुगतना पड़ रहा है एक तरफ सरकार समितियां के माध्यम से धान खरीदी का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ किसान धान बेचने के लिए इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं पूरे बिलासपुर जिले में ही ऐसी अव्यवस्था का आलम है समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने के कारण धान खरीदी में विलंब के कारण किसानों में भारी आक्रोश है क्योंकि उनको अपने धान को रखने की उचित व्यवस्था व धान खराब होने का डर है साथ ही धान कटाई के बाद धान को लेकर किराए के वाहन में धान लेकर मंडी आते हैं अधिकांश धान खरीदी केंद्रों का ताला खुल भी नहीं पाया है कहीं तो ताले लगे हुए हैं इसी अव्यवस्था देखते हुए किसान काफी चिंतित और हतोत्साहित नजर आ रहे हैं अगर समय सीमा के अंदर धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था में सुधार और विलंब के कारण किसानों का चौतरफा नुकसान हो रहा है जल्दी व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस पार्टी और किसानों के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी किसान एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने दिया है अब देखना होगा कि किसानों की धान खरीदी निश्चित सीमा समय पर होगा या नहीं
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0