नहर में मिला अज्ञात युवक का लाश...क्षेत्र में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी...घटना सीपत थाना की है
बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एनटीपीसी मटेरियल गेट के सामने बहेरा पुल के पास नहर के नीचे एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। सुबह करीब 11 बजे राहगीरों ने नहर में लाश देखी और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव करीब 24 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर यह पता लगाया जा रहा है कि युवक कौन है और वह नहर में कैसे गिरा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत और तरह–तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0