नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी द्वारा थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा तत्काल पतासाजी की गई। दौरान पता चला कि आरोपी रमन चतुर्वेदी एवं अपहृता मटसगरा के आगे नहर के पास देखे गए हैं। सूचना पर कोटा पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जहां से अपहृता को बरामद कर विधि अनुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया। आरोपी को आज दिनांक 27.11.2025 को धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी – रमन चतुर्वेदी, पिता राम चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष निवासी – मोहनभाठा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0