बिलासपुर में बुजुर्ग पिता को बेटे ने निकाला घर से बाहर,अब नहीं दे रहा खर्चा 63 वर्षीय दिनेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग पिता ने अपने ही बेटे पर घर से निकालने और खर्चा न देने का गंभीर आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार, 63 वर्षीय दिनेश कुमार शर्मा, निवासी ग्राम बहतराई ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र जीतू शर्मा, जो प्रताप चौक में “शुद्ध शाकाहारी नाम से दुकान चलाता है,उन्हें और उनकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया है और अब कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दे रहा है।शर्मा ने बताया कि बेटे ने उन्हें बहलाकर ₹5 लाख रुपये अपने पास रख लिए थे और इसके बाद उन्हें घर व दुकान से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं, अब वह घर खर्च और इलाज के लिए भी एक पैसा देने को तैयार नहीं है।बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि वे दोनों वृद्ध और असहाय हैं तथा इलाज और गुजारे के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि बेटे जीतू शर्मा को आदेश दिया जाए कि वह माता-पिता को उनका उचित खर्च और भरण-पोषण राशि प्रदान करे।इस मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद लगाए दिनेश शर्मा ने कहा —हम अब वृद्ध और बीमार हैं, बेटे ने हमसे मुंह मोड़ लिया है… न्याय चाहिए।अब देखना होगा कि पुलिस इस पारिवारिक विवाद में क्या कदम उठाती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0