बिलासपुर यातायात पुलिस ने ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण... सुधारात्मक कदमों पर जोर
बिलासपुर -पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार सचेत किया जा रहा है वही सड़क दुर्घटना होने वाले स्थलों का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधरात्मक एवं समाधान कारक प्रयास भी की जा रही है साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन से हो रही सड़क हादसों में कमी लाने हेतु उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से कार्यवाही भी जारी है।इसी क्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा जिले में चिन्हित सड़क दुर्घटना जनित क्षेत्र ब्लैक स्पॉट स्थान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा, यातायात प्रभारी जिला बिलासपर एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे तथा यातायात के मास्टर ट्रेनर सेवा निवृत्त उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे एवं यातायात के बल उपस्थित रहे।इस दौरान टीम ने सेंदरी तिराहा,मस्तूरी बायपास तिराहा तथा भदौरा चौक ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया । निरीक्षण सेंदरी तिराहे तथा भदौरा ब्लैक स्पॉट में अंडर ब्रिज की आवश्यकता बताई गयी तथा मस्तूरी बायपास तिराहा में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ ही रंबल स्ट्रिप लगाने के सुझाव दिया गया। टीम ने इस मार्ग में हाईवे से जुड़े अन्य सहायक मार्गों के पास भी अंडर ब्रिज की आवश्यकता बताई। ब्लैक स्पॉट निरीक्षण के दौरान निरीक्षण टीम ने हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम को ब्लैक स्पॉट भदौरा में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने साथ हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स रखें तथा मुख्य मार्ग में खड़े वाहनों से टकराकर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु पेट्रोलिंग के दौरान होटल, लाज, ढाबा या कहीं भी सड़कों में भारी वाहन किसी भी स्थिति में खड़े नहीं रहना चाहिए उन्हें तत्काल वहां से हटाया जावे।यदि वे इसमें कोताही बरतते है तो उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई भी की जावे। सड़क दुर्घटना में घायलों को किस प्रकार सुरक्षित उठाकर वाहन में रखकर अस्पताल ले जाया जाए यह भी जवानों को बताई गई l कभी सड़क दुर्घटना हो जाए तो उस क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए यातायात सुगमता से चलता रहे इस संबंध में भी हाईवे पेट्रोल वाहन के कर्मचारियों को सविस्तार समझाया गया।ब्लैक स्पॉट चौक में चारों कॉर्नर में किए गए अतिक्रमण एवं आसपास के झाड़ियां को साफ करने के सुझाव दी गई तथा चौक में ठेला आदि के द्वारा हो रहे दृश्यता बाधित को शीघ्र व्यवस्थित करने हेतु सुझाव दी गई। उक्त ब्लैक स्पॉट में स्पीड लिमिट एवं कनेक्टिंग मार्ग का बोर्ड लगाने की आवश्यकता बताई गई एवं ब्लैक स्पॉट के पूर्व ही दुर्घटना जन्य स्थल एवं ब्लैक स्पॉट का बोर्ड लगाए जाने कहा गया। ब्लैक स्पॉट के पूर्व रंबल स्ट्रीप लगाए जाने एवं मल्टीपल ब्रेकर लगाए जाने हेतु बताया गया। चौक के चारों तरफ गो स्लो के संकेतक बोर्ड लगाए जाने एवं पूरे मार्ग में नियत दूरी पर स्पीड लिमिट का संकेतक बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई।उक्त सभी बिंदुओं पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभाग को अवगत कराई गई है ताकि इस संबंध में शीघ्र ही कार्यों का क्रियान्वयन प्रारंभ हो और सभी सुधारात्मक कार्य पूर्ण की जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0