युवती से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल बिलासपुर पुलिस का त्वरित प्रहार — महिला सुरक्षा सर्वोपरि

दुलाल मुखर्जी, बिलासपुर, 21 नवंबर 2025 महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बिलासपुर पुलिस लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में थाना कोटा पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिनांक 19 नवंबर 2025 को एक युवती ने थाना कोटा में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी आरोपी तुषार साहू, कोमल साहू और नितेश साहू ने रास्ता रोककर उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ की तथा मना करने पर गाली-गलौज की। प्रार्थिया की शिकायत पर तत्काल थाना कोटा में धारा 74, 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – 1. तुषार उर्फ छोटू साहू, पिता विजय साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी डोगरीपारा, थाना कोटा 2. कोमल साहू, पिता रविशंकर साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा, कोटा 3. नितेश साहू, पिता रवि कुमार शंकर साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी फिरंगीपारा, थाना कोटा सभी आरोपियों को विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। तुषार साहू के विरुद्ध 12 प्रकरण दर्ज हैं, नितेश साहू के विरुद्ध 3 प्रकरण दर्ज हैं और कोमल साहू के विरुद्ध 4 प्रकरण दर्ज हैं। थाना कोटा पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों की गुंडा फाइल भी खोली गई है। बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कठोर और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़, उत्पीड़न और हिंसा करने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना बिलासपुर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Nov 22, 2025 - 11:54
 0  9
युवती से छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल बिलासपुर पुलिस का त्वरित प्रहार — महिला सुरक्षा सर्वोपरि

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0