रुपए न मिलने पर बुजुर्ग पिता को पीटा...बेटे और उसके साथी ने किराना दुकान में लगा दी आग,70,000 का नुक़सान... मामला कोनी थाना क्षेत्र के जलसों का है
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थाना कोनी क्षेत्र ग्राम जलसों निवासी प्रार्थी लल्लू लाल श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय प्रसाद उम्र 78 वर्ष दिनांक 18/ 11/ 25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराए कि उनका पुत्र राजेश श्रीवास्तव शराब पीने का आदी है जो 17 /11 /25 के शाम 4:00 घर आकर अपने पिताजी से शराब पीने एवं मोटरसाइकिल बनवाने के लिए पैसा की मांग करने लगा प्रार्थी लल्लू लाल श्रीवास्तव के द्वारा अपने पुत्र को 500 दिया गया उसके बाद भी उनका पुत्र राजेश श्रीवास्तव अपने साथी मुरली तिर्की के साथ घर आकर पिताजी से शराब के लिए रुपए की मांग करने लगा पिताजी के द्वारा मना करने पर अपने साथी के साथ मिलकर मां बहन की गंदी - गंदी गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए पिताजी के साथ मारपीट किया है तथा पैसा नहीं देने पर किराना दुकान में आग लगा दिया जिससे दुकान में रखे किराना सामान पूर्ण रूप से जल गया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर निर्देशानुसार त्वरित आरोपियों को ग्राम जलसों में दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी(1) राजेश श्रीवास्तव पिता लल्लू लाल उम्र 45 साल निवासी जलसों थाना कोनी (2) साथी मुरली तिर्की पिता अमी लाल उम्र 35 साल निवासी फाटक पारा बेलगहना हालमुकाम ग्राम जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किए विवेचना में विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0