सिर्फ 24 घंटे में चोरी का खुलासा... सरकंडा पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ा
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी अब्यय भारतीय शोखावत राजपूत जैन पिता स्व. महावीर जैन उम्र 53 वर्ष निवासी भाठापारा खमतराई थाना सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.11.2025 के रात्रि करीब 12.30 बजे आटो चलाकर अपने घर पहुंचा तो घर के सामने एक लड़क खड़ा था जो इसे आते देखकर भाग गया, घर अंदर जाकर देखा तो इसका मंझला भाई राजू जैन अपने रूम में सोया हुआ था, दो लड़के इसके कमरा अंदर घूसकर बैग को खंगाल रहे थे, जो इसे देखकर दोनो लड़के घर से निकलकर भाग गये, उनके भागने के बाद बैग को चेक किया तो बैग में रखे 2000रू. नगदी रकम एवं विवो कंपनी का मोबाईल चार्जर सहित चोरी कर ले गये हैं, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान चोरी गई मशरूका एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए खमतराई में ग्राहक का तलाश करते घूम रहा है, उक्त सूचना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा संदेही उत्तम साहू उर्फ सिद्धू साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी अजय चौहान एवं रेहान खान के साथ मिलकर प्रार्थी के घर से मोबाईल एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया जिसके मेमोरण्डम के आधार पर चोरी के मोबाईल बरामद कर इसके साथी अजय चौहान एवं रेहान खान को सकुनत से हिरासत में लेकर, आरोपियों के कब्जे से मोबाईल एवं नगदी रकम 2000रू बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाम आरोपी:- 01. उत्तम साहू उर्फ सिद्धू साहू पिता राजेन्द्र साहू उम्र 19 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास भाठापारा खमतराई, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02. अजय चौहान पिता संतोष चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी मुरूम खदान अटल आवास के सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)। 03. रेहान खान उर्फ मोमीन उर्फ मैहफुज पिता मोह. मनसूर मोमीन उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा चौबे कालोनी सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0