सीपत थाने का स्टाफ बताकर अधिवक्ता को फोन पर अश्लील गालियां व धमकी जिला अधिवक्ता संघ मैं आक्रोश की लहर गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को सोपा ज्ञापन

जिला बिलासपुर अधिवक्ता संघ के सदस्य श्री अखिलेश साहू पिताश्री राम शिरोमणि साहू निवासी बंधवा पारा सरकंडा निवासी को उनके मोबाइल नंबर 8817427199पर आज दिनांक 13/11/2025दोपहर 2:14 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर7452979462 से फोन आया और किसी गौरव नाम के व्यक्ति के संबंध में पूछने लगा अधिवक्ता ने इस नाम के व्यक्ति को जानने से अनभिज्ञिता जताई तब उसे व्यक्ति द्वारा अधिवक्ता को अश्लील गालियां मां बहन की देने लगा तत्पश्चात अधिवक्ता ने अनावश्यक गाली देने पर विरोध किया तब उसने अपने आप को सीपत थाने का स्टाफ बताकर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देते हुए गिरफ्तार करने की बात कही गई जिसकी रिकॉर्डिंग अधिवक्ता के मोबाइल नंबर पर है तत्पश्चात इस घटना की खबर अधिवक्ता ने अपने सीनियर को बताया जिससे जिला अधिवक्ता संघ लामबद्ध होकर एसपी रजनेश सिंह जी को अनजान व्यक्ति द्वारा धमकी वअश्लील गालियां देने वाले व्यक्ति की जांच करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की

Nov 13, 2025 - 22:15
Nov 13, 2025 - 22:26
 0  28
सीपत थाने का स्टाफ बताकर अधिवक्ता को फोन पर अश्लील गालियां व धमकी    जिला अधिवक्ता संघ  मैं आक्रोश की लहर गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को सोपा ज्ञापन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0