हत्या का फरार आरोपी आकाश शर्मा को सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मुंगेर जिला से किया गिरफ्तार

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 12.10.2025 को सब्जी मंडी के पास शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद में आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा व एक विधि से संघर्षरत बालक द्वारा किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से हमला किया गया, जिसमें साहिल सोनकर की मृत्यु हो गई। मुख्य आरोपी साहिल साहू की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहा आकाश शर्मा लगातार स्थान बदलकर छिपता रहा। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने मुंगेर (बिहार) में दबिश देकर उसे 27.11.2025 को गिरफ्तार किया ट्रांजिट रिमांड ले कर बिलासपुर लाया गया है ।अग्रिम कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जाएगा। आरोपी की निशानदेही पर लकड़ी का डंडा, एक्टिवा CG10 BW 3206 व खून लगे कपड़े जप्त किए गए हैं।

Nov 28, 2025 - 21:01
 0  9
हत्या का फरार आरोपी आकाश शर्मा को सिरगिट्टी पुलिस द्वारा मुंगेर जिला से किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0