600 क्विंटल अवैध धान जब्त...गोदाम सील...कोरबा प्रशासन की बड़ी दबिश—1500 बोरी अवैध धान जब्त
कोरबा/पाली। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा अजीत वसंत के निर्देश पर और अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली रोहित सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासन ने तहसील पाली के ग्राम मादन स्थित एक बड़े गोदाम पर कार्रवाई की। शुभम अग्रवाल पिता नरेन्द्र अग्रवाल के दुकान एवं गोदाम में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी। तहसीलदार पाली भूषण सिंह मंडावी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार राशिका अग्रवाल, हल्का पटवारी, खाद्य निरीक्षक रविराज पाली, मंडी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार और आकाश भारद्वाज (कटघोरा) शामिल रहे। जांच के दौरान टीम ने गोदाम क्रमांक 01 व 02 से कुल 1500 बोरी यानी लगभग 600 क्विंटल धान जब्त किया। जिसमें 520 क्विंटल पतला धान और 80 क्विंटल मोटा धान पाया गया। गोदाम को सील कर जब्त धान सुपुर्दगी में शुभम अग्रवाल को दिया गया। कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है। प्रशासन ने बताया कि इससे पहले भी पाली तहसील क्षेत्र में 1011 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है।एसडीएम रोहित सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध धान संग्रहण पर लगातार नजर रखी जा रही है, और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0