बिहार चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, 12 नए उम्मीदवारों के नाम घोषित

Oct 20, 2025 - 08:41
 0  2
बिहार चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, 12 नए उम्मीदवारों के नाम घोषित

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 12 नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी तीन लिस्ट जारी कर चुकी है—पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवार, दूसरी में 48 और तीसरी लिस्ट में 28 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। अब तक पार्टी ने कुल 99 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

आम आदमी पार्टी ने इस बार बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चौथी लिस्ट में कई नए चेहरे शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्य और संगठन से जुड़े रहे हैं।

पार्टी द्वारा जारी नई सूची के अनुसार—

  • मधुबन – कुमार कुनाल

  • सीतामढ़ी – रानी देवी

  • खजौली – आशा सिंह

  • फुलपरास – गोरीशंकर

  • सूपौल – बृज भूषण (नवीन)

  • अमौर – मोहम्मद मुंताजिर आलम

  • पिरपैंती – प्रीतम कुमार

  • कुटुम्बा – शरावन घुइया

  • गुरुआ – सचितानंद श्याम

  • गया टाउन – अनिल कुमार

  • सिकंदरा – राहुल राणा

  • जमुई – रमाशिष यादव

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0