अटल परिसर रतनपुर लोकार्पण
आज नगर पालिका रतनपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री मान. श्री Tokhan Sahu जी के साथ नगर पालिका के नवीन कार्यालय भवन एवं आश्रय स्थल का भूमिपूजन किया। चार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर रतनपुर को समृद्ध और आधुनिक स्वरूप देने पहल की। साथ ही नगर में विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। आस्था और पर्यटन के संगम मां महामाया की इस धर्म नगरी को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित करना हमारा संकल्प है। समारोह में विधायक मान. श्री Sushant Shukla जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री लव कुश कश्यप जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ठाकुर जी, श्री रामदेव कुमावत जी, श्री दिलीप यादव जी, श्री दुर्गा कश्यप जी, श्री जनक देवांगन जी सहित जनप्रतिनिधि, पार्षद गण, सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। #संवर_रहा_छत्तीसगढ़

What's Your Reaction?






