बिहार चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, जानिए क्या है ताजा स्थिति...पोस्टल बैलेट में पिछड़ रहा महागठबंधन

Nov 14, 2025 - 08:54
 0  2
बिहार चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त, जानिए क्या है ताजा स्थिति...पोस्टल बैलेट में पिछड़ रहा महागठबंधन

Bihar Election Counting Live: बिहार विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के साथ ही यह स्पष्ट होने लगा है कि इस बार बिहार की जनता ने किस दल और किस उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। कुल 243 विधानसभा सीटों के परिणाम सामने लाने के लिए राज्यभर में 46 मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच सभी चरणों की गिनती चल रही है।

मतगणना की प्रक्रिया डाक मतपत्रों की गिनती से शुरू हुई, जिसके जरिए शुरुआती संकेत देखने को मिल रहे हैं। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से आए वोटों की गिनती जारी है, जिनके आने के साथ ही तस्वीर धीरे-धीरे और साफ होती जा रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, हर मतगणना केंद्र पर पर्याप्त संख्या में टेबल लगाई गई हैं ताकि समय पर सभी राउंड पूरे किए जा सकें।

इस बार के चुनाव में मतदान प्रतिशत और चुनावी माहौल को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों की नजरें मतगणना पर टिकी हुई हैं। जनता किस पार्टी को मौका दे रही है और कौन पीछे हो रहा है, यह कुछ ही समय में स्पष्ट होने लगेगा। शुरुआती रुझान जहां बड़ी तस्वीर का संकेत देते हैं, वहीं अंतिम परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0