अमित बघेल पर FIR: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति विवाद पर भड़का विरोध, बोले – “फांसी चढ़ा दो, माफी नहीं मांगूंगा”

Oct 29, 2025 - 15:54
 0  2
अमित बघेल पर FIR: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति विवाद पर भड़का विरोध, बोले – “फांसी चढ़ा दो, माफी नहीं मांगूंगा”

रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस विवाद को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है।


पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद पर टिप्पणी से भड़का समाज

अमित बघेल ने एक बयान में कहा था – “पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती? हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी की गर्दन काटकर अपमान किया गया।”
इस बयान के बाद प्रदेशभर में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में आक्रोश फैल गया। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में लोगों ने विरोध जताते हुए अमित बघेल पर FIR दर्ज करने की मांग की थी।


रातोंरात हुई FIR दर्ज, पुलिस सक्रिय

लगातार बढ़ते विरोध के बाद 28 अक्टूबर की रात को रायपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।


“माफी नहीं मांगूंगा” – अमित बघेल का बयान

FIR दर्ज होने के बाद अमित बघेल ने कहा, “चाहे सरकार मुझे फांसी पर चढ़ा दे या मेरी गर्दन काट दे, मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं अपने बयान पर कायम हूं।” उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और महतारी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा
बघेल ने कहा, “छत्तीसगढ़ राज्य हमारे महान पूर्वजों और मूल निवासियों के सम्मान के लिए बना है। परदेशियों द्वारा महतारी का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।”


समाज में बढ़ी नाराजगी, प्रशासन सतर्क

अग्रवाल और सिंधी समाज के संगठनों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। यह पूरा विवाद छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति विवाद के रूप में प्रदेश की राजनीति में नया तनाव पैदा कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0