शासकीय मदनलाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत,कला संकाय के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी द्वारा केंद्रीय रेशम बोर्ड का शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण

सीपत। पीएम–ऊषा मद (PM-Usha Scheme) के तहत शासकीय मदनलाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत के कला संकाय के स्नातकोत्तर ककक्षाओं के विद्यार्थी ने केंद्रीय रेशम बोर्ड का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को रेशम उत्पादन, कीट पालन तकनीक, कोकून प्रोसेसिंग तथा रेशम उद्योग की वैज्ञानिक प्रक्रियाओं की व्यावहारिक समझ प्रदान करना था। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों ने रेशम कीट पालन, धागा निर्माण से लेकर विपणन तक की पूरी प्रक्रिया का विस्तृत परिचय विद्यार्थियों को कराया। इस शैक्षणिक भ्रमण में डॉ. श्वेता पंड्या (सहायक प्राध्यापक, अंग्रेज़ी), डॉ. हेमपुष्पा नायक (सहायक प्राध्यापक, हिंदी), विमल तिवारी सर दीपेश जोशी सर तथा धनंजय टंडन सर भी उपस्थित रहे और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। प्राध्यापकों ने कहा कि ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं और उन्हें उद्योग आधारित कौशल से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भ्रमण में कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

Dec 6, 2025 - 10:53
 0  4
शासकीय मदनलाल शुक्ला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत,कला संकाय के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी  द्वारा केंद्रीय रेशम बोर्ड का शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0