MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर, 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

Oct 29, 2025 - 08:40
 0  2
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर, 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Alert: साइक्लोन मोंथा का असर अब मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद अब इसका प्रभाव एमपी तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में फिलहाल तीन सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में मौसम का असर और बढ़ने की संभावना है, वहीं 11 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तीन सिस्टम कर रहे हैं असर

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अरब सागर में एक डिप्रेशन, एमपी से गुजर रही एक ट्रफ लाइन, और उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इन तीनों मौसम प्रणालियों के साथ मोंथा चक्रवात का असर भी मिलकर प्रदेश में बारिश और आंधी का कारण बन रहा है। आने वाले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई गई है।

इन 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 29 अक्टूबर को श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की वर्षा के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और तेज हवाओं के दौरान पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0