अयोध्या राम मंदिर पर पीएम मोदी फहराएंगे धर्म ध्वज, 25 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम

Oct 25, 2025 - 15:44
 0  1
अयोध्या राम मंदिर पर पीएम मोदी फहराएंगे धर्म ध्वज, 25 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम

अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने का भव्य कार्यक्रम 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इसमें शामिल होंगे। राम मंदिर में होने वाला यह कार्यक्रम 5 दिन चलेगा और 21 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगा।

प्राण प्रतिष्ठा जैसी भव्यता

राम मंदिर में होने वाले इस धर्म ध्वज कार्यक्रम की तैयारियां पहले से जोरों पर हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि भगवा रंग का ध्वज 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फुट ऊंचे खंभे पर फहराया जाएगा। जिस भव्यता के साथ पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था, उसी तरह यह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

पीएम मोदी के अन्य कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी धर्म ध्वजारोहण के अलावा उत्तर प्रदेश में ‘विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ की सफलता की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और दुनिया के सबसे बड़े स्काउट और गाइड जम्बूरी के प्रतिभागियों को आमंत्रित करेंगे।

राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व

यह कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 25 नवंबर का दिन राम जन्मभूमि की धार्मिक भव्यता को दर्शाने के साथ-साथ देशभर में उत्साह और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0