Raipur News: मेकाहारा अस्पताल में डस्टबिन से नवजात शिशु का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

Nov 12, 2025 - 12:35
 0  0
Raipur News: मेकाहारा अस्पताल में डस्टबिन से नवजात शिशु का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

 Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, यह शव इमरजेंसी गेट के पास डस्टबिन में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौदहापारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।


पालिथिन में लिपटा मिला शव

पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोग नवजात के शव को पॉलीथिन में लपेटकर अस्पताल परिसर में डस्टबिन के अंदर फेंक गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।


CCTV फुटेज से जांच शुरू

पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव छोड़ने वाला कौन था और वह किस रास्ते से अस्पताल में आया था।
मौदहापारा थाना प्रभारी ने बताया कि “प्राथमिक जांच जारी है और CCTV से मिले सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।”


अस्पताल प्रबंधन सतर्क

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
अस्पताल के इमरजेंसी गेट और पार्किंग एरिया में अतिरिक्त निगरानी की जा रही है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0