दर्दनाक हादसा : बस में आग लगने से बाल-बाल बचे 50 यात्री, देखें क्या हुआ था?"

Oct 26, 2025 - 08:48
 0  2
दर्दनाक हादसा : बस में आग लगने से बाल-बाल बचे 50 यात्री, देखें क्या हुआ था?"

MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शनिवार, 25 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा टल गया जब पिछोर से इंदौर जा रही एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन बस का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि यह करनूल जैसे भीषण हादसे में नहीं बदला।

बस की वायरिंग में लगी आग
घटना कमला ट्रैवल्स की बस में शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे हुई। बस बमनावर गांव के पास पहुंची थी कि इसमें अचानक आग फैल गई। दैनिक भास्कर के मुताबिक, बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। धुआं बस के अंदर फैल गया और यात्री घबराने लगे।

ड्राइवर और ग्रामीणों की सूझबूझ
एसपी को बस में आग लगने की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने तुरंत बस सड़क किनारे रोक दी। इमरजेंसी दरवाजे और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। खाली सड़क होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। ईसागढ़ और अशोकनगर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया। पहली गाड़ी में पानी खत्म होने पर दूसरी गाड़ी ने आग बुझाई। घटना स्थल पर अग्निशमन यंत्र भी मौजूद नहीं था, जिससे हादसा और गंभीर हो सकता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0