कलेक्टर द्वारा संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक...जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने में अपेक्षितगति नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,बीईओ एवं सीएससी को दिया लक्ष्य

बिलासपुर - आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा जिले में अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बच्चों के जाति प्रमाण पत्र मेंअत्यंत धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मंथन सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,संकुलस्रोत समन्वयक एवं विकासखंड स्रोत समन्वयको की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र निर्माण के साथ-साथ कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत रिमेडियल कोचिंग हेतु भी कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया।बच्चों के अपार आईडी निर्माण में जिले का स्थान प्रदेश में 26 वॉ होने पर कलेक्टर ने सभी को मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया। वर्तमान मेंआधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेशन कैंप चल रहा है । कलेक्टर ने सीएससी को सभी विद्यालयों मेंआधार कार्ड अपडेट करने के पश्चात अपार आईडी एवं यू डाइस प्लस निर्माण में गति लाने के निर्देश दिए।आज के समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, एडीएम ज्योति पटेल, विजय टांडे जिला शिक्षा अधिकारी, रामेश्वर जायसवाल सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के साथ-साथ सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे।

Nov 26, 2025 - 20:31
 0  4
कलेक्टर द्वारा संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक...जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने में अपेक्षितगति नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,बीईओ एवं सीएससी को दिया लक्ष्य

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0