प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु चयन परीक्षा 14 दिसम्बर को

बिलासपुर - राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर में अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए एसएससी, बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, छत्तीसगढ़ व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। कोचिंग अनुबंधित निजी संस्थाओं के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों से 28 नवम्बर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। तृतीय प्रशिक्षण सत्र हेतु प्राक्चयन परीक्षा 14 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी 08 दिसम्बर 2025 से अपना प्रवेश पत्र परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, साइंस कॉलेज के पास, चांटीडीह रोड, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं। प्राक्चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र डेल्टा पब्लिक स्कूल, पुराना हाई कोर्ट के सामने, बिलासपुर निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में प्रशिक्षण केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।

Dec 2, 2025 - 16:45
 0  9
प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु चयन परीक्षा 14 दिसम्बर को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0