परसदा मे ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर होगी रबी फसलों की खेती...ग्राम परसदा में किया गया किसान चैपाल का आयोजन
बालोद -कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के मागदर्शन एवं कृषि विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के सभी ग्रामों में किसान चैपाल आयोजित कर कृषकों को ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर रबी फसल के रूप में दलहन, तिलहन, मक्का आदि की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि बालोद विकासखण्ड के ग्राम परसदा में जहाँ 100 एकड़ रकबे में ग्रीष्मकालीन घान की खेती होती थी, वहाँं इस वर्ष धान फसल के स्थान पर सरसों 120 एकड़, चना 90 एकड़ गेहूँ, 50 एकड़ एवं उतेरा फसल के रूप में तिवड़ा आदि की खेती कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा इस वर्ष जल जतन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राम परसदा के कृषक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, जिससे फसल चक्र परिवर्तन करके जल संरक्षण संभव हो पाए एवं गांवों में ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0