सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 06 दिसंबर को ग्राम कचांदुर में...मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग करेंगे खेल महोत्सव का शुभारंभ

बालोद -जिले में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 06 दिसंबर को जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के मिनी स्टेडियम कचांदुर में मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग करेंगे। सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, वाॅलीबाॅल एवं रस्साकस्सी कुल 04 खेलों का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्देश्य इंडिया मूवमेंट अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने एवं प्रतिभागियों को मंच प्रदान कर उन्हें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करना है। आज कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के तैयारियों का जायजा लेने जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारियों ने स्थल का मुआयना किया तथा संबंधितों को तैयारीपूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चेमन देशमुख, युवराज मारकंडे, अजीतेश दत्ता राय सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Dec 6, 2025 - 07:29
 0  2
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 06 दिसंबर को ग्राम कचांदुर में...मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग करेंगे खेल महोत्सव का शुभारंभ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0