सूदखोर वीरेंद्र तोमर की तर्ज पर न्यायधानी में भी सूदखोरों का आतंक

हाल ही में आपने देखा होगा या सुना होगा कि रायपुर में एक सूदखोर वीरेंद्र तोमर जिसने पूरे रायपुर शहर में अपने सूदखोरी से अपना साम्राज्य खड़ा किया था रायपुर के पुरुष तो पुरुष महिलाओं को भी नहीं बक्शा था जिस तरह रायपुर पुलिस का शिकंजा उस पर लगा और कानून का कहर उसके सारे साम्राज्य को डहाकर उसे जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया पुलिस की इस सराहनीय कदम से रायपुरवासियो में ख़ुशी कि लहर है। आपको बता दें राजधानी रायपुर में वीरेंद्र तोमर रोहित तोमर दोनों भाई छोटे से बिजनेस से अचानक इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया कैसे और क्यों? उसने सूदखोरी से लोगों को ब्याज में पैसे देकर अवैध वसूली में अपना साम्राज्य पसार और भोली भाली जनता को सूद के बदले उनके जमीन मकान पर कब्जा करना शुरू किया लोगों की चुप्पी के कारण उनके घर में घुसकर उनकी महिलाओं से अशलील हरकतें भीकरना शुरु कर दिया फिर धीरे-धीरे लोग अपनी चुप्पी को तोड़कर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई तब जाकर पुलिस प्रशासन ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया जिस प्रकार उनके जुलूस निकालकर उनके भय को समाप्त किया यह पुलिस प्रशासन की पहल लोगों में सूदखोरों के प्रति भय न होने का प्रमाण समाज के समक्ष देता है इस प्रकार न्यायधानी में भी कुछ सूदखोरों की शाख गली मोहल्ले में फैली हुई है जो कुछ युवा स्कूल कॉलेज से लेकर महिला पुरुष तक चंगुल में फंसे हुए हैं बिलासपुर पुलिस को भी यह अभियान चला कर लोगों को इस चंगुल से छुड़ाकर एक नई मिसाल एक अभियान के तहत चलना चाहिए ताकि लोगों को इन सूदखोरों से मुक्ति मिल सके न्यायधानी वासी जो भी सूदखोरों से परेशान है वह अपना चुप्पी तोड़े और पुलिस प्रशासन से तत्काल मदद ले एवं हल्ला बोल अभियान में अपनी साझेदारी निभाए

Nov 22, 2025 - 08:34
Nov 22, 2025 - 09:11
 0  31
सूदखोर वीरेंद्र तोमर की तर्ज पर न्यायधानी में भी सूदखोरों का आतंक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0