हरदीबाजार में सड़क दुघर्टना पवन श्रीवास की मौत,परिजन थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग

कोरबा - हरदीबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छिंदपुर निवासी और मनोज कपड़ा बाजार में कार्यरत पवन श्रीवास (43 वर्ष) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाने से महज 50 मीटर आगे मोड़ पर हुआ बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामवासी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी लोग थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन व उसके चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से लापरवाही से हुई घटना है तथा आरोपी वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ग्रामवासियों ने बताया कि हरदी बाजार चौक में लगे सीसीटीवी कैमरों में अज्ञात वाहन की फुटेज मिल सकती है, जिससे आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा जाना संभव है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Dec 3, 2025 - 11:43
 0  49
हरदीबाजार में सड़क दुघर्टना पवन श्रीवास की मौत,परिजन थाने पहुंचकर की कार्रवाई की मांग

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0